Sarkari Naukri: RRB ने निकाली बंपर वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई

भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संबंधित नौकरी के आवेदन की विस्तृत जानकारी देख सकते हैं.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
RRB Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में भारी संख्या में वैकेंसी निकली है.
i
RRB Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में भारी संख्या में वैकेंसी निकली है.
(फोटो: iStock)

advertisement

रेलवे सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अक्सर वेकेंसी निकालता रहता है. इतना ही नहीं, रेलवे सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को अक्सर बड़ी संख्या में रोजगार भी देता है. रेलवे की ओर से मांगे जाने वाले आवेदनों में 10 वीं पास से लेकर स्नातक (ग्रेजुएट) और इंजीनियर्स तक आवेदन कर पाते हैं. अब रेलवे ने युवाओं को एक बार फिर से रोजगार पाने का मौका दिया है.

भारतीय रेलवे ने अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संबंधित नौकरी के आवेदन की विस्तृत जानकारी देख सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर रेलवे की ओर से किन पदों पर नौकरी निकाली गई हैं, तो यहां जानिए-

मैनेजर के पदों पर भर्ती

भारतीय रेलवे ने अधिसूचना जारी कर योग्य उम्मीदवारों के लिए एडिशनल जनरल मैनेजर, ज्वॉइंट जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. पदों की कुल संख्या पांच है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साउथ सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट-

साउथ सेंट्रल रेलवे ने सूचना जारी कर ग्रुप सी और डी के लिए 14 पर वेकेंसी निकाली है. चयनित उम्मीदवारों की बेसिक सैलरी का वेतनमान स्केल 1900 रुपए प्रति महीना है.

नॉर्थ-ईस्ट फ्रॉन्टियर रेलवे अपरेंटिस रिक्रूटमेंट

भारतीय रेलवे ने नॉर्थ-ईस्ट फ्रॉन्टियर रेलवे अपरेंटिस के लिए कई पदों पर नौकरी निकाली है. रेलवे की ओर से कुल 2,590 पदों पर भर्ती की जानी है. इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक सब्मिट कर सकते हैं.

भारतीय रेलवे IRCON भर्ती

IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड (रेलवे मंत्रालय के अंदर आने वाली कंपनी) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 8 नवंबर तक अपने आवेदन सब्मिट कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 1,20,000 से 2,80,000 तक होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT