advertisement
पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 Pandemic) के तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है. पिछले दो सालों में सभी के लिए कई चीजें बदल गईं, और इसके साथ ही हमेशा के लिए बदल गए स्कूल और शिक्षा. भारत की बात करें तो, मार्च 2020 में पहले लॉकडाउन के बाद से ही सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया. इसके बाद कोविड संक्रमण कमी आने पर स्कूल कई बार खोले गए, लेकिन बढ़ते संक्रमण ने वापस से स्कूलों पर ताला लगा दिया. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर, एक नजर डालते हैं कि कैसे कोविड महामारी ने भारत में शिक्षा को प्रभावित किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)