Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201912वीं पास-स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये है सुनहरा मौका

12वीं पास-स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये है सुनहरा मौका

पदों पर भर्ती के लिए इंडियन ऑयल की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
सरकारी नौकरी 
i
सरकारी नौकरी 
(फोटो: iStock)

advertisement

केंद्र सरकार की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL - Indian Oil Corporation Limited) में बंपर वैकेंसी निकली है. इंडियन ऑयल में कई पदों पर भर्ती होने जा रही है, जिसमें 12वीं पास से लेकर स्नातक (ग्रेजुएट) वालों के लिए सुनहरा मौका है. पदों पर भर्ती के लिए इंडियन ऑयल की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है.

इंडियन ऑयल में ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पर कुल 645 पदों पर भर्ती निकली है. इंडियन ऑयल की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, पदों की संख्या जरूरत के हिसाब से घटाई या बढ़ाई जा सकती है. यह सभी भर्तियां देश के अलग-अलग शहरों में की जाएंगी.

शैक्षिक योग्यता

इन सभी भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के मुताबिक निर्धारित की गई है. कुछ पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास मांगी गई है, तो वहीं कुछ पदों के लिए स्नातक/इंजीनियरिंग या इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इन सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही किए जाएंगे. आवेदन की लिंक आपको नीचे दी जा रही है. वहीं इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की उम्र 31 अक्टूबर 2019 तक न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक

IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

इन नियुक्तियों के संबंध में जारी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

जरूरी तारीखें

  1. आवेदन शुरू होने की तारीख: 25 अक्टूबर 2019
  2. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख: 15 नवंबर 2019
  3. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की संभावित तारीख: 20 से 23 नवंबर 2019
  4. लिखित परीक्षा की संभावित तारीख: 24 नवंबर 2019
  5. परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावित तारीख: 29 नवंबर 2019
  6. दस्तावेजों के सत्यापन की संभावित तारीख: 4 से 11 दिसंबर 2019

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT