advertisement
JAC Board 12th Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. साइंस स्ट्रीम के 92.19 प्रतिशत छात्र पास हुए. जो छात्र इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थें वे अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर चेक कर सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए आपको लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 2.81 लाख (2,81,436) छात्र शामिल हुए थें. जिसमें साइंस स्ट्रीम के 66,304, आर्ट्स के 1,90,819 और कॉमर्स से 24,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थें. झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी.
सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
अब 12वीं के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
यहां मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें.
अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
स्कोरकार्ड चेक करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंट लेकर रख लें.
सबसे पहले डिजिलॉकर वेबसाइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन करें, आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ सीधे वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.
डिजिलॉकर वेबसाइट पर डिजिलॉकर विकल्प खोलें.
होमपेज पर इंपोर्ट डॉक्युमेंट्स ऑप्शन पर क्लिक करें.
दिए गए विकल्पों में से झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं रिजल्ट 2022 के विकल्प का चयन करें.
रोल नंबर और परीक्षा कोड जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
जेएसी 12वीं बोर्ड का परिणाम पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब आप डिजिलॉकर पर जेएसी बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट देख सकते हैं.
नंबर- रेंज ग्रेड- पॉइंट ग्रेड
91-100 -10 A1
81-90 -9 A2
71-80 -8 B1
61-70 -7 B2
51-60 -6 C1
41-50 -5 C2
33-40 -4 D
21-32 -3 E1
00-20 -2 E2
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)