JAC Class 8 Result 2020: जानिए कब आ रहे 8वीं झारखंड बोर्ड के नतीजे

झारखंड बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी होने की आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
Jharkhand JAC Board Class 8 Board Result 2020 Expected Date and Time: जानिए झारखंड बोर्ड के 8वीं का रिजल्ट कब होगा जारी. 
i
Jharkhand JAC Board Class 8 Board Result 2020 Expected Date and Time: जानिए झारखंड बोर्ड के 8वीं का रिजल्ट कब होगा जारी. 
(फोटो- PTI)

advertisement

झारखंड एकेडमिक काउंसिल जल्द ही झारखंड बोर्ड के 8 वीं कक्षा ( JAC 8th Result 2020) का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. JAC कक्षा 8 वीं का रिजल्ट उसकी आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर घोषित किया जाएगा. रोल नंबर और जन्मतिथि की डिटेल्स के जरिए परिणाम को चेक किया जा सकेगा. हालांकि, झारखंड बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते झारखंड बोर्ड अभी रिजल्ट नहीं जारी करेगा. हालांकि लॉकडाउन हटते ही विभाग रिजल्ट जारी कर सकता है. झारखंड में कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2020 महीने में आयोजित की गई थीं. नीचे इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि कक्षा 8 का परिणाम जारी होने के बाद उसे कैसे चेक किया जा सकता है-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

How to Check JAC 8th Result 2020: परिणाम ऐसे करें चेक

  1. झारखंड बोर्ड की कक्षा 8 वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले JAC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  2. इसके बाद मौजूद JAC 8th Result 2020 ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें.
  3. JAC 8th Result 2020 ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, यहां रोल नंबर और अन्‍य ड‍ीटेल भरें.
  4. डीटेल भरने के बाद लॉगिन पर क्‍ल‍िक करें और आपका र‍िजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
  5. र‍िजल्‍ट चेक करें और उसे डाउनलोड करने के अलावा प्र‍िंटआउट भी निकाल सकते हैं.

आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड की ओर से छात्रों को नंबरों के प्रतिशत के हिसाब से ग्रेड भी दिए जाते हैं. जिन छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाए होंगे, उन्हें A+ ग्रेड, 80 से 60 प्रतिशत वालों को A ग्रेड और 60 से 45 प्रतिशत वालों को B ग्रेड दिया जाएगा. वहीं 45 से 33 प्रतिशत अंक वालों को C ग्रेड दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT