advertisement
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सोमवार 4 नवंबर को कहा कि वो 7 जनवरी की शाम 6 बजे JEE एडवांस परीक्षा की तारीख और IIT एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की घोषणा करेंगे.
उन्होंने ट्वीट कर यह कहा, “मेरे प्रिय छात्रों, मैं 7 जनवरी की शाम 6 बजे JEE एडवांस परीक्षा की तारीखों और IIT एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का ऐलान करूंगा.”
जुलाई 2020 में, डॉ. पोखरियाल ने यह कहा था कि IIT एडमिशन में छात्रों के लिए जो कम से कम 75% अंक लाने का या कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप 20 पर्सेन्टाइल लाने का जो क्राइटेरिया है, अगले एक वर्ष के लिए छात्रों को इससे राहत दी जाती है.
JEE एडवांस, IIT कॉलेजों मे दाखिले के लिए छात्रों द्वारा एक स्क्रीनिंग टेस्ट देने की प्रक्रिया है. JEE मेन की रैंक लिस्ट में जो प्रथम 2.50 लाख छात्र होते है, केवल वो ही छात्र JEE एडवांस की परीक्षा दे सकतें हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)