JEE Advanced 2021 Dates: 3 जुलाई को होगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 

JEE Advanced 2021: इस बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा IIT खड़गपुर आयोजित करेगा. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
JEE Advanced 2021 Dates: 3 जुलाई को होगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा
i
JEE Advanced 2021 Dates: 3 जुलाई को होगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा
(फोटो: istock)

advertisement

IIT JEE Advanced 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2021 (IIT JEE Advanced 2021) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी.

इस बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा IIT खड़गपुर आयोजित करेगा. जेईई एडवांस 2021 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल आईआईटी में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत की पात्रता वाले मानदंड हटाए जाएंगे.

आईआईटी में किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड, बारहवीं कक्षा या (समकक्ष) बोर्ड परीक्षाओं में किया गया प्रदर्शन होगा. उम्मीदवार को जिन विषयों के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है, उनमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, एक भाषा और उपरोक्त चार के अलावा कोई अन्य विषय शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं इस बार मई महीने में शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी. वहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में जेईई एडवांस की परीक्षाएं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद आयोजित की जाएंगी.

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री एक साल में चार बार जेईई मेन की परीक्षा करवाने की घोषणा कर चुके हैं. वर्ष 2021 से यह परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित की जाएंगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा का पहला सत्र 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT