Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JEE Main 2021, आवेदन की तारीख बढ़ी,जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

JEE Main 2021, आवेदन की तारीख बढ़ी,जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

JEE Main 2021: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन परीक्षा का आयोजन इन भाषाओं में किया जाएगा.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
JEE Main 2021, आवेदन की तारीख बढ़ी,जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
i
JEE Main 2021, आवेदन की तारीख बढ़ी,जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
(फोटो- i stock)

advertisement

JEE Main 2021: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main 2021) के लिए रजिस्टर करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार 23 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2021 थी. ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है.

इस साल, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा चार सत्रों में आयोजित की जाएगी, पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन 2021 फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में चार सत्रों में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाएगा.

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) परीक्षा का आयोजन असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू के अलावा हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती में किया जाएगा.

JEE Main 2021: नया रिवाइज्ड शिड्यूल

  • जेईई मेन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 23 जनवरी, 2021
  • ऑनलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख- 24 जनवरी, 2021
  • करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख- 27 जनवरी, 2021
  • फरवरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख- फरवरी का दूसरा हफ्ता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

JEE Main 2021: इन चार सत्रों में आयोजित होगी परीक्षा

  • पहला सत्र 23 से 26 फरवरी, 2021 तक आयोजित किया जाना है.
  • दूसरा सत्र 15 से 18 मार्च, 2021 तक होगा.
  • तीसरा सत्र 27 से 30 अप्रैल, 2021 तक आयोजित किया जाना है.
  • चौथा सत्र 24 से 28 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा.

JEE Main 2021: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
  • अब अप्लाई करने वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने आप को रजिस्ट्रर करें.
  • अब ‘proceed to apply' लिंक पर क्लिक करें और ‘Fresh user' पर जाएं.
  • यहां मांगी गई जानकारी भरें.
  • डॉक्यूमेंट्स और फोटो स्कैन करें.
  • अब अपनी फीस सबमिट करें और प्रिंटआउट लेना न भूलें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT