JEE Main 2021 के नतीजे जारी, 6 स्टूडेंट ने हासिल किए 100%

NTA ने 8 मार्च को JEE मेन के नतीजे जारी कर दिए हैं. कुल 6 छात्रों ने 100 फीसदी नंबर हासिल किए हैं.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
NTA JEE Main 2021 नतीजे जारी
i
NTA JEE Main 2021 नतीजे जारी
(फाइल फोटो- i stock)

advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 8 मार्च को JEE मेन के नतीजे जारी कर दिए हैं. कुल 6 छात्रों ने 100 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. इनमें से दो दिल्ली के छात्र हैं. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर सभी छात्रों को बधाई दी है.

JEE मेन एग्जाम 23-26 फरवरी को हुए थे जिसमें 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. शिक्षा मंत्री ने इसे NTA के लिए बड़ी उपब्लधि करार दिया है.

JEE Main Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड

  • JEE Main Result 2021 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.
  • यहां होम पेज पर दिए Result के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  • रिजल्ट का प्रिंट जरूर ले लें, ताकि भविष्य में दिक्कत ना हो.

जेईई मेन की परीक्षा देशभर के विभिन्न IIT, NIT और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बी-टेक कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के तहत 2 पेपर आयोजित किए जाते हैं. पहला पेपर-1 उन परीक्षाओं के लिए आयोजित किया जाता है, जो आईआईटी, एनआईटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बी-टेक में एडमिशन लेना चाहते हैं. जबकि दूसरा पेपर आर्किटेक्चर और प्लानिंग के कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT