advertisement
JEE Main 2022 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कभी भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता हैं. जिन उम्मीदवारों को पहले चरण की परीक्षा में शामिल होना हैं वें आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. वहीं रिपोट्स के अनुसार माना जा रहा हैं कि एडमिट कार्ड रविवार 12 जून को जारी कियें जा सकते हैं.
इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2022) परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा में नौ लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. JEE Main 2022 सेशन 1 का आयोजन 20 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा. पेपर 1 में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के प्रश्न शामिल होंगे और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार - बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे.
पेपर 2A- BArch में मैथ्स और एप्टीट्यूड टेस्ट से बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. भाग- III: ड्राइंग टेस्ट ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड वाले लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर रख लें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एडमिट कार्ड के साथ एक स्व-घोषणा पत्र भी जारी करेगा जिसमें उम्मीदवारों को अपने ट्रैवल और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी भरनी होगी. साथ उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले इस डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)