Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JEE Main 2022 परीक्षा दो चरणों में होगी, चेक करें डेट व अन्य डिटेल

JEE Main 2022 परीक्षा दो चरणों में होगी, चेक करें डेट व अन्य डिटेल

JEE Main 2022: जेईई मेन्स 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 (शाम 05 बजे तक) है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>JEE Main 2022</p></div>
i

JEE Main 2022

(फोटो- i stock)

advertisement

JEE Mains 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2022 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए जेईई मेन्स 2022 दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा.

जेईई मेन सत्र 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 01 मार्च 2022 से शुरू हो गई है. जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन्स 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 (शाम 05 बजे तक) है.

JEE Main 2022: सत्र-1 और सत्र-2 के लिए परीक्षा की तारीख

  • सत्र 1 परीक्षा तारीख: 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल 2022

  • सत्र 2 परीक्षा तारीख: 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई 2022

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

JEE Main 2022: पात्रता

जो उम्मीदवार जेईई मेन्स 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. 2022 में कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

JEE Main 2022: ऐसे करें आवेदन

  • जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • जेईई (मेन) 2022 के लिए पंजीकरण पर क्लिक करें.

  • आपको एक नए वेबपेज पर भेजा जाएगा.

  • 'नए पंजीकरण' पर क्लिक करें

  • अपनी डिटेल दर्ज करें और खुद को पंजीकृत करें.

  • अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन पत्र जमा करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

  • भविष्य के संदर्भ के आवेदन की एक कॉपी का प्रिंट लेकर रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT