advertisement
JEE Main 2022 Registration: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2022 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख हैं, जिन उम्मीदवारों को जेईई प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वें आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार 25 अप्रैल को रात 9 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर कर सकते हैं, वहीं शुल्क का भुगतान 25 अप्रैल रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर सकते है. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आवेदन कर सकते हैं.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – 2022 सत्र 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 18 अप्रैल को फिर से खोले गए थें. जेईई मेन का पहला सत्र 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून, 2022 को आयोजित किया जाएगा.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर ‘Registration for JEE Main 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
जेईई मेन 2022 फॉर्म भरें और आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड करें.
फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क - 600 रूपये
अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क - 350 रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
जेईई मेन का आयोजन एनआईटी यानी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) में एडमिशन के लिए किया जाता है. जेईई मेन्स में क्वालिफिकेशन प्राप्त करने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए उपस्थित हो सकते हैं, जो आईआईटी एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
जेईई (मेन) - 2022 परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार 011- 40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)