advertisement
JEE Mains 2024 session 1 result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 12 फरवरी को जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज शाम 5 बजे के बाद जेईई मेन रिजल्ट जारी किया जा सकता हैं. जो उम्मीदवार जेईई मेन 2024 सेशन 1 की परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकेंगे. अपने रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.
बता दें इस साल 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा के लिए आवेदन किया था और 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. पहले सत्र की जेईई मेन परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर आपको रिजल्ट/ स्कोर कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक पर क्लिक करना होगा.
अब स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा.
जानकारी सबमिट करते ही आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब आप इसे सेव कर सकते हैं.
जेईई मेन की परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को चार अंक मिलते हैं, वहीं गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिए जाते हैं. जेईई मेन परीक्षा में 180 अंक मिलने का मतलब है लगभग 99 पर्सेंटाइल. इसे जेईई परीक्षा में बहुत अच्छा स्कोर माना जाता है. 99 पर्सेंटाइल स्कोर पाने वाले उम्मीदवारों को एनआईटी, आईआईआईटीएस, आईआईईएसटी शिबपुर और जीएफटीआईएस में एडिशन मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)