JEE Main Admit Card 2020: जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड  

एडमिट कार्ड पर ही उम्मीदवारों को उनके रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों की जानकारी

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
JEE Main Admit Card 2020: जेईई मेन परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश
i
JEE Main Admit Card 2020: जेईई मेन परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश
(फोटो- i stock)

advertisement

जेईई मेन एग्जाम देश के अलग-अलग स्थानों पर 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित होगा. जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के आयोजन से करीब 15 दिन पहले 15 अगस्त के आसपास जारी होने की उम्मीद है.

एडमिट कार्ड पर ही उम्मीदवारों को उनके रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों की जानकारी मिल जाएगी. जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

JEE Main 2020 Exam के दिशा-निर्देशों

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को पहचान प्रमाण पत्र के साथ अपना जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड दिखाना होगा. परीक्षा केंद्रों के अंदर कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

रफ काम के लिए उम्मीदवारों को एक खाली पेपर और पेन / पेंसिल दी जाएगी. हालांकि, एग्जाम खत्म होने के बाद पेपर को इनविजिलेटर को वापस करना होता है. उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर भी रफ पेपर के टॉप पर लिखा होना चाहिए.

परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी तरह का बैग ले जाने की मनाही होगी.

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा.

अटेंडेंस के दौरान उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उनके हस्ताक्षर और फोटो ठीक तरह से अटैच हों. अंगूठे के निशान भी ठीक तरह से लगा हो.

कोरोना वायरस के चलते परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग और सैनिटाइजेशन में अधिक समय लग सकता है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं.

एनटीए डायरेक्टर के अनुसार, उम्मीदवारों को केंद्रों पर आने के लिए टाइम स्लॉट दिया जाएगा. उम्मीदवारों को दिए गए स्लॉट का पालन करके केवल अपने निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Aug 2020,08:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT