advertisement
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन पेपर-2 जनवरी 2020 का परिणाम 23 जनवरी 2020 को देर रात जारी कर दिया है. पेपर-2 का आयोजन बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए होता है. परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. परिणाम को देखने के लिए उन्हें एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जरुरत पड़ेगी. अगर आप भी अपना परिणाम और टॉपर लिस्ट को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते हैं.
इस साल कुल 1,97,413 छात्रों ने पेपर-2 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 138410 ने B. Arch और 59003 ने B Planning के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. बी ऑर्क परीक्षा में में कुल 112679 उम्मीदवार बैठे जबकि बी प्लानिंग की परीक्षा कुल 44517 उम्मीदवारों ने दी. बी आर्क परीक्षा में हरियाणा की आरजू, तेलंगाना के हार्दिक राजपाल ने 100 अंक लाकर टॉप किया है. बी प्लानिंग में आंध्र प्रदेश के कनुमुरी भीमेश्नरा विजय वर्मा ने 100 अंक लाकर टॉप किया है. एनटीए जेईई मेन अप्रैल 2020 के लिए आवेदन 7 अप्रैल 2020 से शुरू होंगे. इस परीक्षा के लिए 7 मार्च 2020 तक आवेदन किया जा सकेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)