JEE Main Result: पेपर 2 के रिजल्ट जारी, ऐसे करिए चेक

JEE Main Exam पास कर लेने वाले स्टूडेंट्स को NITs, IIITs, CFTIs जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में पढ़ाई का अवसर मिलता है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
JEE Main Paper 2 Result 2019: कैसे करें JEE MAIN 2019 का रिजल्ट चेक
i
JEE Main Paper 2 Result 2019: कैसे करें JEE MAIN 2019 का रिजल्ट चेक
(फोटो: iStock)

advertisement

JEE मेन पेपर 2 के रिजल्ट (आर्किटेक्चर) जारी कर दिए गए हैं. पहले खबर थी कि इसके नतीजे कल यानी 15 अप्रैल को आएंगे लेकिन NTA ने आज JEE Main Result 2019 के रिजल्ट की घोषणा कर सबको चौका दिया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी.

National Testing Agency (NTA) ने जेईई मेन पेपर 1 के नतीजे 29 अप्रैल को जारी किए थे. पहले पेपर 1 का भी रिजल्ट 30 अप्रैल को आने थे लेकिन इन्हें समय से पहले ही जारी कर दिया गया था.

JEE Main Result 2019: करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर NTA JEE Main Paper 2 Results का लिंक दिया गया होगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • आप रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट ऑउट ले भी सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NTA JEE Main Result 2019 के बाद इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

जो कैंडिडेट JEE Main Exam पास कर लेंगे उन्हें NITs, IIITs, CFTIs जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में पढ़ाई का अवसर मिलेगा. ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर इन इंस्टीट्यूट्स के टेक्निकल कोर्सेस में प्रवेश मिलता है. इस परीक्षा में पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान नहीं होता. फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट आता है.

दो शिफ्ट में होती है JEE Mains की परीक्षा

JEE Main 2019 की परीक्षा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा हर दिन 2 शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया गया था. वेबसाइट के अलावा रिजल्ट मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT