JEE Main Session 2 Admit Card 2022: जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड जारी हुए

JEE Main Session 2: इस परीक्षा का आयोजन अब 25 जुलाई से किया जाना है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>​​JEE Main 2022.</p></div>
i

​​JEE Main 2022.

(फोटो- i stock)

advertisement

JEE Main Session 2 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा, JEE Main Session 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं वें आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना रोल नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. उम्मीदवार को एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही परीक्षा हॉल जाना होगा. इस परीक्षा का आयोजन अब 25 जुलाई से किया जाना है.

JEE Main Session 2 Admit Card 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड का लिंक ओपन करें.

  • अब अपनी लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.

  • एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.

  • अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि JEE Main 2022 सेशन 1 का रिजल्‍ट पहले ही घोषित किया जा चुका है. पेपर 1 के लिए लगभग 8,72,432 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था. इनमें से 7,69,589 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. रिजल्‍ट घोषित होने के बाद, NTA द्वारा सेशन 2 के लिए रजिस्‍ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी गई थी जि‍से 12 जुलाई को बंद कर दिया गया.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद वे अपना नाम और पता, फोटो व अन्य डिटेल चेक कर लें. जेईई मेन के एडमिट कार्ड में रिपोर्टिंग के समय का भी उल्लेख होगा और उम्मीदवार उसी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT