JEE Main 2020 Admit Card आज हो रहे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जेईई मुख्य परीक्षा के लिए 6 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी हो रहे हैं.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
JEE Main Exam 2020 Admit Card.
i
JEE Main Exam 2020 Admit Card.
(फोटो- i stock)

advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जनवरी में जेईई मुख्य परीक्षा (JEE Main Exam 2020) आयोजित करने जा रहा है. जेईई मुख्य परीक्षा के लिए 6 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी हो रहे हैं. परीक्षा के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है, वह ऑफिशियल वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

जनवरी 2020 में आयोजित होने वाली जेईई मुख्य परीक्षा की संभावित तारीख 6-11 जनवरी के बीच बताई जा रही है. परीक्षा की तारीख में बदलाव संभव है.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • हॉल टिकट के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक JEE Main Admit Card पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
  • मांगी गई जानकारियां भरें.
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेईई मेन जनवरी परीक्षा 2020 (JEE Main 2020 January examination) 6-11 जनवरी के बीच दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.

आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने BArch और बिजनेस प्लानिंग दोनों के लिए आवेदन किया है, उन्हें आधे घंटे का समय और दिया जाएगा.

JEE Main Exam 2020.फोटो- jeemain.nta.nic.in

JEE Mains 2020 की जरूरी बातें

जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. जिन अभ्यर्थियों ने साल 2018, 2019 में 12वीं की परीक्षा की है या फिर साल 2020 में परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वह भी JEE (Main) examination 2020 का हिस्सा बन सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Dec 2019,10:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT