JEE Main Result 2019: कट ऑफ जारी, 24 स्टूडेंट्स को मिले 100 अंक 

JEE Main Result 2019: कट ऑफ जारी, 24 स्टूडेंट्स को मिले 100 अंक

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
अधिकांश एंट्रेंस एग्जामिनेशन की जिम्मेदारी अब NTA के पास
i
अधिकांश एंट्रेंस एग्जामिनेशन की जिम्मेदारी अब NTA के पास
(फोटोः istock)

advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी JEE मेन रिजल्ट (JEE Main Result 2019) का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी कर दिया गया है.. जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वे अपना JEE Result इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर देख सकते हैं. इस परीक्षा में 24 स्टूडेंट्स ने पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं. नीचे JEE Main cut off दी गई है.

पहले ऐसी खबरें थी कि रिजल्ट 30 अप्रैल या इसके बाद भी आ सकते हैं लेकिन NTA JEE के रिजल्ट एक दिन पहले ही रिलीज कर दिए गए. JEE Main में टॉप स्कोर करने वाले राजस्थान और तेलंगाना से 4-4 कैंडिडेट हैं। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से 3-3 स्टूडेंट हैं। आंध्र के 2 उम्मीदवारों ने टॉपर्स में अपनी जगह बनाई। इसके अलावा बाकी टॉपर्स दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, झारखंड और पंजाब राज्य से हैं।

JEE Main results 2019 की कट ऑफ जानें

JEE Main 2019 cut off: जेईई मेन 2019 की कट ऑफ
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दो शिफ्ट में होती है JEE Main परीक्षा

रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. JEE Main 2019 परीक्षा का आयोजन 7,8, 9, 10 और 12 अप्रैल को किया गया था. परीक्षा हर दिन 2 शिफ्ट में हुई थी. JEE पेपर 1 (B.E/B.Tech) के लिए और पेपर दो (B.Arch/B.Planning) के लिए होता है. जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इस बार पहली परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी. ये कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा होती है.

NTA JEE Main Result 2019 के बाद इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

जो आवेदक JEE Main Exam पास कर लेंगे उन्हें NITs, IIITs, CFTIs जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में पढ़ाई का अवसर मिलेगा. रिजल्ट आने के बाद ही JEE Advanced 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन भी मई 3 से शुरू हो जाएंगे. लेकिन अगर रिजल्ट आने की तारीख आगे बढ़ती है तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में भी देरी हो सकती है.

नतीजों के 15 दिन बाद दूसरे पेपर का रिजल्ट जारी किया जाएगा. JEE Main Paper 2 Results की घोषणा 15 मई को की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Apr 2019,06:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT