advertisement
कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देश में छात्रों से लेकर नेता और सोशल एक्टिविस्ट डिकल और इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE और NEET को फिलहाल स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच भारत और विदेशों के अलग-अलग यूनिवर्सिटी के 150 से ज्यादा शिक्षाविदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि JEE-NEET में अगर और देरी हुई तो छात्रों के भविष्य पर असर पडे़गा.
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सितंबर में इन एग्जाम के खिलाफ हो रहे विरोध का जिक्र करते हुए एकेडमिशियन ने अपने चिट्ठी में कहा,
चिट्ठी में एग्जाम में देरी या नहीं होने पर भी चर्चा की गई है. चिट्ठी में लिखा है,
चिट्ठी पर साइन करने वालों में आईआईटी दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, बीएचयू, इग्नू, लखनऊ यूनिवर्सिटी और लंदन यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ यरुशलम और इजराइल के बेन गुरियन यूनिवर्सिटी के भारतीय एकेडमिशियन शामिल हैं.
बता दें कि JEE मेन की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित कराई जाएंगी. वहीं, JEE एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर और NEET (UG) 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)