advertisement
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से JEE-NEET परीक्षाएं रद्द करने का अनुरोध किया है. उन्होंने 22 अगस्त को ट्वीट कर कहा, ''JEE-NEET की परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की जिंदगी से खेल रही है केंद्र सरकार. मेरी केंद्र से विनती है कि (वो) पूरे देश में ये दोनों परीक्षाएं तुरंत रद्द करे और इस साल एडमिशन की वैकल्पिक व्यवस्था करे. अभूतपूर्व संकट के इस समय में अभूतपूर्व कदम से ही समाधान निकलेगा.''
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''आज 21वीं सदी के भारत में हम एक प्रवेश परीक्षा का विकल्प नहीं सोच सकते! यह संभव नहीं है. केवल सरकार की नीयत छात्रों के हित में सोचने की होनी चाहिए. NEET-JEEE की जगह सुरक्षित तरीके तो हजार हो सकते हैं.''
यह याचिका 11 राज्यों के 11 छात्रों ने दायर की थी. इन छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से तीन जुलाई को जारी नोटिस रद्द करने का अनुरोध किया था. इस नोटिस के जरिए ही JEE मेन अप्रैल, 2020 और NEET UG की परीक्षाएं सितंबर में कराने का फैसला लिया गया था.
NTA की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, JEE मेन अप्रैल, 2020 की परीक्षा एक से छह सितंबर के दौरान होगी, जबकि NEET UG की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)