Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JAC 12th Result 2023:आर्ट्स-कॉमर्स दोनों में लड़कियां टॉप,44.75% को फर्स्ट डिवीजन

JAC 12th Result 2023:आर्ट्स-कॉमर्स दोनों में लड़कियां टॉप,44.75% को फर्स्ट डिवीजन

JAC 12th Result 2023: छात्रों को 12वीं का रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>JAC Result 2023</p></div>
i

JAC Result 2023

(फोटो- आईस्टॉक)

advertisement

JAC 12th Arts, Commerce Results 2023 Declare: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. कॉमर्स में 88.6 फीसदी जबकि आर्ट्स में 95.9 फीसदी छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स में कशिश परवीन ने 469 मार्क्स लेकर टॉप किया है जबकि 465 मार्क्स के साथ दीक्षा साहू सेकंड टॉपर हैं. कॉमर्स में रांची की छात्रा सृष्टि कुमारी ने 480 नंबर के साथ टॉप किया है.

डिवीजन वाइज रिजल्ट

  • प्रथम श्रेणी: 44.75 प्रतिशत

  • द्वितीय श्रेणी: 52.12 प्रतिशत

  • तृतीय श्रेणी: 3.13 प्रतिशत

जो छात्र झारखंड बोर्ड की इस परीक्षा में शामिल शामिल हुए थें, वें अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं. छात्रों को 12वीं का रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा.

JAC class 12th Result 2023: जेएसी 12वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.

  • होमपेज पर “Results of Annual Intermediate Arts Examination - 2023” और “Results of Annual Intermediate Commerce Examination - 2023” लिंक पर क्लिक करें.

  • दिए गए स्थान में रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.

  • JAC 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 और JAC 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • रिजल्ट को चेक कर लें व भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

JAC 12th arts and commerce result 2023

रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट अपना परिक्षा परिणाम एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे. एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को JHA12<स्पेस>Roll Number टाइप करके 5676750 पर भेजना होगा.

बता दें इस साल झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में आठ लाख के करीब छात्र शामिल हुए थें, 12वीं की यह बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. जैक 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी किया गया था, जिसका पास प्रतिशत 81.45 रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT