Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JNU में MBA के लिए एडमिशन CAT स्कोर से होगा, सब कुछ जानें यहां

JNU में MBA के लिए एडमिशन CAT स्कोर से होगा, सब कुछ जानें यहां

देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी में अब तक एमबीए का कोर्स नहीं था

क्‍व‍िंट हिंदी
शिक्षा
Published:
JNU में MBA के लिए छात्र ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं
i
JNU में MBA के लिए छात्र ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में MBA के पहले कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी. एडमिशन के लिए फार्म 1 मार्च तक भरे जा सकेंगे. देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी में अब तक एमबीए का कोर्स नहीं था.

यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक छात्र 1 मार्च तक एमबीए के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं. कैट परीक्षा 2018 में स्कोर के आधार पर छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. ये प्रक्रिया 15 से 18 अप्रैल तक चलेगी.

चुने गए कैंडिडेट की फाइनल लिस्ट 26 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी. 3 से 6 मई एडमिशन लिए जाएंगे. बची हुई सीट को भरने के लिए 10 मई को दूसरी फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. इन पर 10 से 14 मई के बीच एडमिशन होगा.

JNU MBA 2019: अप्लाई करने के लिए योग्यता

  • UGC से मान्य किसी भी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री
  • फाइनल ईयर का एग्जाम दे चुके छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं
  • सामान्य कैंडिडेट के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 60% नंबर जरूरी
  • OBC कैंडिडेट के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 55% नंबर जरूरी
  • SC/ST/PWD कैंडिडेट के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 45% नंबर जरूरी
  • CAT के स्कोर के जरिए होगा एडमिशन
  • सिलेक्शन प्रक्रिया में IIM की कोई भूमिका नहीं होगी
  • कैट के 70 फीसदी और इंटरव्यू में 30 फीसदी नंबरों का वेटेज होगा.
  • 50 छात्रों के लिए सीटें खाली

ऑनलाइन आवेदन के लिए जेएनयू प्रशासन ने जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों के लिए 2000 रुपये फीस रखी है, जबकि SC/ST/PwD छात्रों के लिए 1000 रुपये फीस है.

दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है. यहां पढ़ाई करना लाखों छात्र-छात्राओं का सपना होता है. हालांकि पिछले कुछ सालों से ये यूनिवर्सिटी विवादों विवादों में रही है, लेकिन फिर भी इस यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठिता में कोई कमी नहीं आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT