Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JoSAA Counselling 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, Josaa.nic.in से करें अप्लाई

JoSAA Counselling 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, Josaa.nic.in से करें अप्लाई

JoSAA Counselling 2023: 30 जून सुबह 10 बजे पहले राउंड का सीट आवंटन घोषित किया जाएगा.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>JoSAA Counselling 2023</p></div>
i

JoSAA Counselling 2023

(फोटो: iStock)

advertisement

JoSAA Counselling 2023 Registration: आईआईटी गुवाहाटी ने कल 18 जून 2023 को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 43773 उम्मीदवार ने सफलता प्राप्त की हैं. अब इन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के माध्यम से यूजी कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा. इसके लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Josaa) के आज 19 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं.

JoSAA काउंसलिंग में कुल छह राउंड्स होंगे. 25 जून को पहली और 27 जून को दूसरी मॉक आवंटन लिस्ट जारी की जाएगी. 28 जून को शाम सात बजे तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की जा सकती है. 30 जून सुबह 10 बजे पहले राउंड का सीट आवंटन घोषित किया जाएगा.

JoSAA Counselling Registration 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.

  • JEE Mains 2023 एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड से लॉग इन कर सकते हैं.

  • होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • एप्लिकेशन फॉर्म को भरें, स्कैन्ड डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

  • फीस भर दें और फॉर्म सब्मिट कर लें.

  • भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Counselling result ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.

  • JoSAA सीट अलॉटमेंट के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपनी लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.

  • JoSAA सीट आवंटन रिजल्ट स्क्रीन पर उपलब्ध होगा.

  • JoSAA 2023 सीट आवंटन लेटर डाउनलोड करें.

Josaa के जरिए देशभर के 23 IIT, 31 NIT, 26 आईआईआईटी एवं 33 अन्य वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थानों में इंजीनियरिंग के यूजी कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा. बता दें जेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT