Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JoSAA Counselling 2023: जोसा काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट ऐसे करें चेक

JoSAA Counselling 2023: जोसा काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट ऐसे करें चेक

JoSAA Counselling 2023: आईआईटी में सीट आवंटन जेईई एडवांस्ड 2023 रैंक पर आधारित है.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>JoSAA Counselling 2023</p></div>
i

JoSAA Counselling 2023

(फोटो: iStock)

advertisement

JoSAA Counselling 2023 Round 1 Seat Allotment Result: ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA) ने आज जोसा काउंसलिंग 2023 राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई मेन्स 2023 और जेईई एडवांस्ड 2023 पास कर चुके जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे जोसा की ऑफिशियल साइट josaa.nic.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

JoSAA 2023 Counselling Round 1 Seat Allotment Result: सीट आवंटन रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • जोसा की आधिकारिक साइट josaa.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर जोसा 2023 लॉगिन लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • सूची चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जोसा काउंसलिंग राउंड 1 रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंसियल जैसे एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा. बता दें आईआईटी (IITs), एनआईटी ( NITs), आईआईईएसटी (IIEST), आईआईआईटी (IIITs-Triple-I-Ts) और अन्य जीएफटीआई (GFTIs) में एडमिशन पाने के लिए छात्रों का जोसा 2022 काउंसलिंग में भाग लेना बहुत जरूरी है.

JoSAA Counselling 2023: ऑनलाइन रिपोर्टिंग कब

जोसा काउंसलिंग राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग 30 जून से 4 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. क्यूरी का जवाब 5 जुलाई तक देना होगा.

JoSAA Counselling 2023: सीट आवंटन प्रक्रिया

आईआईटी में सीट आवंटन जेईई एडवांस्ड 2023 रैंक पर आधारित है. इसके साथ ही यह एनआईटी+ प्रणाली में सीट आवंटन जेईई मेन 2023 रैंक पर आधारित है. यदि कोई छात्र अपने राउंड 1 आवंटन से संतुष्ट नहीं है, तो उनके पास JoSAA राउंड 2 काउंसलिंग में भाग लेने का अवसर है. जोसा राउंड 2 काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई, 2023 को शुरू होगी, जिससे उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा संस्थानों में प्रवेश सुरक्षित करने का एक और मौका मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT