advertisement
कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) 10वीं (sslc result 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पहले खबर थी कि इसके नतीजे मई में घोषित किए जाएंगे, लेकिन इसके रिजल्ट आज ही जारी कर दिए गए हैं.
Karnataka Board 10th का रिजल्ट KSEEB की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in, karresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है. इस साल SSLC Class 10 की परीक्षा 21 मार्च को शुरू होकर 4 अप्रैल को खत्म हुई थी.
अगर कोई स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है. Karnataka Board 10th results आने के बाद ये प्रक्रिया शुरू होने की तारीख घोषित करेगा.
पिछले साल Karnataka SSLC examination में 71.93 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे. वहीं कुल 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा 23 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. बता दें कि पिछले साल 10वीं के रिजल्ट 7 मई को जारी किए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)