Karnataka Board 10th Result: नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

Karnataka Board 10th Result: नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
KSEEB SSLC  10th Result: ऐसे कर सकते हैं चेक
i
KSEEB SSLC 10th Result: ऐसे कर सकते हैं चेक
(फोटो: PTI)

advertisement

कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) 10वीं (sslc result 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पहले खबर थी कि इसके नतीजे मई में घोषित किए जाएंगे, लेकिन इसके रिजल्ट आज ही जारी कर दिए गए हैं.

Karnataka Board 10th का रिजल्ट KSEEB की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in, karresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है. इस साल SSLC Class 10 की परीक्षा 21 मार्च को शुरू होकर 4 अप्रैल को खत्म हुई थी.

KAR SSLC Result 2019: इस तरह करें चेक

  • सबसे पहले इसकी ऑफिशयल वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in पर जाएं.
  • अब आपको 'SSLC result 2019' का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • यहां 'Karnataka SSLC Class 10 Result 2019' पर क्लिक करें.
  • अब एक नई विंडो खुल जाएगी.
  • अब KSEEB Result 2019 चेक करने के लिए रोल नंबर, हॉल टिकट नंबर और मांगी गई जानकारी भरें.
  • आपका Karnataka SSLC Result 2019 स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकलवा लें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगर कोई स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है. Karnataka Board 10th results आने के बाद ये प्रक्रिया शुरू होने की तारीख घोषित करेगा.

Karnataka SSLC Examination: पिछले साल कितने प्रतिशत स्टूडेंट हुए पास

पिछले साल Karnataka SSLC examination में 71.93 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे. वहीं कुल 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा 23 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. बता दें कि पिछले साल 10वीं के रिजल्ट 7 मई को जारी किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Apr 2019,12:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT