advertisement
KCET Result 2023 Declared: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने KCET 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. जो उम्मीदवार कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट केईए की ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in एवं cetonline.karnataka.gov.in पर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं अपने नाम के पहले चार अक्षर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
आपको बता दें कि इस साल कर्नाटक सीईटी के लिए 2 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, परीक्षा 20 मई और 21 मई को आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर की 26 मई को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 30 मई, 2023 तक आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया गया था.
KEA की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध KCET Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका KCET Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
KCET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो हर साल पूरे राज्य में कई सरकारी, निजी और निजी गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों में स्नातक के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए, अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
इंजीनियरिंग टॉप रैंकर्स
विग्नेश नटराज कुमार: 97.8 फीट%
अर्जुन कृष्णास्वामी: 97.5 फीट सेंट
समृद्ध शेट्टी: 97.1 फीट
फार्मेसी टॉप रैंकर्स
प्रतीक्षा आर: 97.2 प्रतिशत
मालविका कपूर: 97.2 फीसदी
माधव सूर्य ताडेपल्ली: 96.6 फीसदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)