Karnataka CET Results 2022: KEA ने कर्नाटक KCET रिजल्ट जारी किया, करें चेक

KCET Result 2022: चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार काउंसलिंग राउंड अलॉट किए जाएंगे.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>Karnataka CET Results 2022</p></div>
i

Karnataka CET Results 2022

(फोटो: istock)

advertisement

Karnataka KCET Result 2022: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने आज 30 जुलाई को कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (केसीईटी) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in, kea.kar.nic.in पर जारी किया गया है. KCET 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.

केसीईटी 2022 के स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का रोल नंबर, विषयवार स्कोर, प्रवेश परीक्षा में प्राप्त कुल अंक और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए तारीख दी गई होगी. KCET काउंसलिंग 2022 ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार काउंसलिंग राउंड अलॉट किए जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केसीईटी परीक्षा 16 से 18 जून 2022 के बीच आयोजित की गई थी, KCET 20222 आंसर की 22 जून को उपलब्ध कराई गई थी. इस परीक्षा में लगभग 2.2 लाख छात्रों के हिस्सा लिया था. कर्नाटक सीईटी परीक्षा कर्नाटक राज्य के कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, कृषि, पशु चिकित्सा और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जाती है.

KCET result 2022: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले KEA की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर दियें गए KCET रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • रिजल्‍ट चेक करें और भविष्‍य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.

KCET result direct link

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT