advertisement
केरल परीक्षा भवन जल्द ही केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा (KTET 2020) के लिए एडमिट कार्ड 7 फरवरी को जारी करने जा रहा है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा. केरल टीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे. केरल टीईटी 2020 परीक्षा (KTET 2020 Exam) को 15-16 फरवरी 2020 को राज्य के कई परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी.
अगर आप भी केरल टीईटी परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो जानिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका और एग्जाम का पूरा शेड्यूल:
KTET 1 परीक्षा 15 फरवरी को होनी है. केरल टीईटी 1 परीक्षा लोअर प्राइमरी टीचर्स के लिए होती है. इस परीक्षा को मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, अपर प्राइमरी टीचर्स के लिए 15 फरवरी को ही दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
वहीं, KTET 3 परीक्षा को हाईस्कूल टीचर्स के लिए 16 फरवरी 2020 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इसी दिन KTET 4 परीक्षा अरबी, उर्दू, संस्कृत, हिंदी जैसे स्पेशल टीचर्स के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)