Kerala SSLC Exam Result 2020: केरल बोर्ड नतीजें, ऐसे करें चेक

करीब चार लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार था.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
Kerala SSLC Exam Result 2020: केरल बोर्ड नतीजें, ऐसे करें चेक
i
Kerala SSLC Exam Result 2020: केरल बोर्ड नतीजें, ऐसे करें चेक
(Photo: Erum Gour/The Quint)

advertisement

केरल शिक्षा विभाग ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट keralapareeksahabhavan.in, sslcexam.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in, results.kerala.nic.in और prd.kerala.gov.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है.

4 लाख से ज्यादा बच्चों ने दी परीक्षा

करीब चार लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार था. छात्र रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर एवं पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का विवरण दर्ज करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख पाएंगे.

केरल बोर्ड SSLC परीक्षा परिणाम 2020 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट - keralaresults.nic.in पर जाएं
  • केरल एसएसएलसी परिणाम 2020 के लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रोल नंबर दर्ज करें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा उसे भविष्य के लिए सेव कर लें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन वेबसाइट्स पर देख सकते नतीजे

  • keralaresults.nic.in
  • keralapareekshabhavan.in
  • Manabadi.co.in
  • sslcexam.kerala.gov.in
  • results.kite.kerala.gov.in
  • results.kerala.nic.in
  • prd.kerala.gov.in.

बता दें कि कोरोना के चलते इस साल 10वीं कक्षा के परिणाम जारी करने में देरी हुई है. पिछले साल बोर्ड ने 6 मई को ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था.

इस साल केरल एसएसएलसी परीक्षा 10 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन के कारण कुछ पेपर स्थगित कर दिए गए थे. बची हुई परीक्षाएं 26 से 30 मई तक आयोजित की गई थीं.

पिछले साल ऐसा रहा था परिणाम

साल 2019 में केरल बोर्ड की दसवीं क्लास के परिणाम 6 मई को जारी किए गए थे. तब 4.3 लाख बच्चों ने एग्जाम पास किया था और दसवीं का कुल पास प्रतिशत 98.11 रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jun 2020,01:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT