advertisement
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केंद्रीय विद्यालय (KV) के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. क्लास 1 के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए छात्रों की मेरिट लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है और दूसरी क्लास के लिए 2 अप्रैल 2019 से एडमिशन शुरू किए जाएंगे. क्लास पहली के लिए एक लाख सीट उपलब्ध हैं और Kendriya Vidyalaya को करीब 7 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं.
क्लास 2 और इससे ऊपर की कक्षाओं (11वीं क्लास को छोड़कर) के लिए एडमिशन 2 अप्रैल सुबह आठ बजे शुरू किए जाएंगे, जो 9 अप्रैल को शाम चार बजे तक चलेंगे. वहीं 11वी कक्षा के लिए 10वीं का रिजल्ट आने के बाद ऑफलाइन आवेदन उपलब्ध होंगे.
इस साल CBSE पिछले सालों के मुकाबले पहले रिजल्ट घोषित करेगा. रिपोर्ट के अनुसार, क्लास 10वीं का रिजल्ट 10 मई 2019 को आ सकता है.
Kendriya Vidyalaya जब शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा, उसके 10 दिनों के अंदर एडमिशन शुरू कर दिए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)