MAH MBA CET Result 2020 Postponed: रिजल्ट कब होगा जारी? पढ़ें यहां

माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही एमबीए परिणाम की नई तारीखों का ऐलान करेगा.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
MAH MBA CET Result 2020 Postponed:  महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमबीए परिणाम को टाल दिया है.
i
MAH MBA CET Result 2020 Postponed: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमबीए परिणाम को टाल दिया है.
(फोटो- i stock)

advertisement

महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमबीए (MBA) रिजल्ट के ऐलान को टाल दिया है. एमबीए रिजल्ट 31 मार्च 2020 को घोषित होने वाले थे. फिलहाल विभाग की ओर से परिणाम की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही एमबीए परिणाम की नई तारीखों का ऐलान करेगा. इसके पहले भी कई सरकारी रिजल्ट और सरकारी भर्ती के एडमिट कार्ड की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.

कोरोनावायरस के कारण टाला गया परिणाम

कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण रिजल्ट को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 14-15 मार्च 2020 को किया गया था. आपको बता दें कि एमबीए का परिणाम महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जारी किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Maharashtra MBA CET 2020: ऐसे कर पाएंगे चेक

  1. महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ऑफिशल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
  2. अब यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  3. क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.
  4. अब यहां मांगी गई डीटेल्स डालें और सबमिट करें.
  5. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  6. अब इस रिजल्ट का एक प्रिंट निकाल लें.

एमबीए की यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी. जो आवेदक इस परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें महाराष्ट्र के विभिन्न संस्थानों में MBA कोर्सेस में दाखिला मिलेगा. बता दें कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कदम उठा रही है. राज्य सरकारों ने भी पहले कोरोना से लड़ने के लिए स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया था. हालांकि बाद में पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिनों यानी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Mar 2020,11:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT