advertisement
महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमबीए (MBA) रिजल्ट के ऐलान को टाल दिया है. एमबीए रिजल्ट 31 मार्च 2020 को घोषित होने वाले थे. फिलहाल विभाग की ओर से परिणाम की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही एमबीए परिणाम की नई तारीखों का ऐलान करेगा. इसके पहले भी कई सरकारी रिजल्ट और सरकारी भर्ती के एडमिट कार्ड की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.
कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण रिजल्ट को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 14-15 मार्च 2020 को किया गया था. आपको बता दें कि एमबीए का परिणाम महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जारी किया जाएगा.
एमबीए की यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी. जो आवेदक इस परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें महाराष्ट्र के विभिन्न संस्थानों में MBA कोर्सेस में दाखिला मिलेगा. बता दें कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कदम उठा रही है. राज्य सरकारों ने भी पहले कोरोना से लड़ने के लिए स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया था. हालांकि बाद में पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिनों यानी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)