Maharashtra Board Date sheet: 10th-12th का एग्जाम शेड्यूल जारी

महाराष्ट्र बोर्ड ने 15 अक्टूबर को अस्थायी एग्जाम डेटशीट जारी की थी.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
Maharashtra Board Date sheet 2020: कक्षा 10 वीं और 12 वीं का एग्जाम शेड्यूल जारी.
i
Maharashtra Board Date sheet 2020: कक्षा 10 वीं और 12 वीं का एग्जाम शेड्यूल जारी.
(फोटो:PTI)

advertisement

महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) ने 10वीं और 12वीं के फाइनल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. MSBSHSE की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी. वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च तक चलेंगी.

छात्र महाराष्ट्र बोर्ड का एग्जाम शेड्यूल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने 15 अक्टूबर को अस्थायी एग्जाम डेटशीट जारी की थी, जिसको लेकर पैरेंट्स और अन्य लोगों ने अपने सुझाव दिए थे.

महाराष्ट्र बोर्ड की सेक्रेटरी आशा भोसले के मुताबिक, सुझाव मिलने के करीब 15 दिनों के बाद फाइनल शेड्यूल जारी किया जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कक्षा 10वीं के लैंग्वेज पेपर में गैप नहीं

अस्थायी डेटशीट जारी होने के बाद कुछ पैरेंट और स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा 10 वीं के फर्स्ट लैंग्वेज पेपर और दूसरे लैंग्वेज पेपर के बीच गैप न होने के मुद्दे को उठाया था. हालांकि फाइनल एग्जाम शेड्यूल में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. क्लास 10 वीं का पहला लैंग्वेज पेपर 3 मार्च को है, तो वहीं सेकेंड पेपर का एग्जाम 4 मार्च को है.

सोशल मीडिया पर वायरल डेटशीट पर न करें भरोसा

महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं का फाइनल एग्जाम शेड्यूल उपलब्ध है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम शेड्यूल के बारे में अपने स्कूल से भी संपर्क करें. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली डेटशीट पर भरोसा न करें.

बीते कुछ सालों में ऐसे भी घटनाएं हुई हैं, जिसमें छात्र सोशल मीडिया की डेटशीट के कारण किसी विषय की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT