advertisement
कोरोना वायरस के चलते देशभर में आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं को टाल दिया गया है. अब महाराष्ट्र सीईटी सेल (Maharashtra CET Cell) ने भी कई एंट्रेस परीक्षाओं के आवेदन की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. बोर्ड ने देशभर में लगे 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए यह फैसला लिया है. महाराष्ट्र सीईटी सेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की तारीख को टालने के संबंध में नोटिस जारी किया है.
महाराष्ट्र सीईटी सेल के नोटिस के मुताबिक, ''COVID-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते कुछ परीक्षाओं के आवेदन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. दरअसल, जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए साइबर कैफे सेवाओं पर निर्भर हैं, ऐसे में उन्होंने CET CELL से आवेदन की तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया था.'' जानिए किन-किन परीक्षाओं के आवेदन की तारीख को टाल दिया गया है:
पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल थी. हालांकि बाद में आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दिया गया था. इस परीक्षा को 11 मई को आयोजित किया जाना है.
इसकी आखिरी तारीख 3 अप्रैल से बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी गई है. इस परीक्षा को 12 मई को आयोजित किया जाना है.
इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल हो गई है. इसके पहले आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल थी. परीक्षा 14 मई को होनी है.
उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए केवल 20 अप्रैल तक ही आवेदन कर सकते हैं. इसके पहले आवेदन की आखिरी तारीख 13 अप्रैल थी. परीक्षा 20 मई को आयोजित होनी है.
महाराष्ट्र CET सेल ने इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल से 20 अप्रैल कर दी है. परीक्षा 26 मई को आयोजित की जानी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)