Maharashtra CET 2020:  इन परीक्षाओं के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

महाराष्ट्र सीईटी सेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की तारीख को टालने के संबंध में नोटिस जारी किया है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
Maharashtra CET 2020: इन परीक्षाओं के आवेदन की बढ़ी तारीख
i
Maharashtra CET 2020: इन परीक्षाओं के आवेदन की बढ़ी तारीख
(फोटो: iStock)

advertisement

कोरोना वायरस के चलते देशभर में आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं को टाल दिया गया है. अब महाराष्ट्र सीईटी सेल (Maharashtra CET Cell) ने भी कई एंट्रेस परीक्षाओं के आवेदन की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. बोर्ड ने देशभर में लगे 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए यह फैसला लिया है. महाराष्ट्र सीईटी सेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की तारीख को टालने के संबंध में नोटिस जारी किया है.

महाराष्ट्र सीईटी सेल के नोटिस के मुताबिक, ''COVID-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते कुछ परीक्षाओं के आवेदन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. दरअसल, जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए साइबर कैफे सेवाओं पर निर्भर हैं, ऐसे में उन्होंने CET CELL से आवेदन की तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया था.'' जानिए किन-किन परीक्षाओं के आवेदन की तारीख को टाल दिया गया है:

MAH B.P.Ed CET 2020:

जानिए किन-किन परीक्षाओं के आवेदन की बढ़ी तारीख(फोटो: महाराष्ट्र सीईटी सेल आधिकारिक वेबसाइट)

पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल थी. हालांकि बाद में आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दिया गया था. इस परीक्षा को 11 मई को आयोजित किया जाना है.

MAH BEd-MEd Integrated Course CET-2020:

इसकी आखिरी तारीख 3 अप्रैल से बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी गई है. इस परीक्षा को 12 मई को आयोजित किया जाना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

MAH MPEd CET 2020:

इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल हो गई है. इसके पहले आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल थी. परीक्षा 14 मई को होनी है.

MAH BA/BSc BEd Integrated Course CET-2020:

उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए केवल 20 अप्रैल तक ही आवेदन कर सकते हैं. इसके पहले आवेदन की आखिरी तारीख 13 अप्रैल थी. परीक्षा 20 मई को आयोजित होनी है.

MAH MEd CET 2020:

महाराष्ट्र CET सेल ने इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल से 20 अप्रैल कर दी है. परीक्षा 26 मई को आयोजित की जानी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT