Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP Board 10th,12th Result Live:MP बोर्ड,12वीं बायो में दिव्यता पटेल टॉपर बनीं

MP Board 10th,12th Result Live:MP बोर्ड,12वीं बायो में दिव्यता पटेल टॉपर बनीं

MP Board MPBSE 12th Result 2022:12वीं में आर्ट्स में सागर की इशिता दुबे तो वहीं, 10वीं में नैंसी दुबे ने किया टॉप

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
<div class="paragraphs"><p>MP Board Class 10th and Class 12th Result Updates</p></div>
i

MP Board Class 10th and Class 12th Result Updates

(फोटो- Pixabay)

advertisement

MP Board Result Live for the updates : मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड आज यानी 29 अप्रैल 2022 को दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा. एमपी बोर्ड के परिणाम दोपहर 1 बजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

दमोह जिला बना नंबर 1

10th में सबसे ज्यादा दमोह जिले के बच्चे पास हुए हैं. यहां पास प्रतिशत 83.80 है. दूसरे नंबर पर 82.44 प्रतिशत के साथ अलीराजपुर है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे. 59.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 19.49 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 रहा. शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 69.48 प्रतिशत रहा है.

MP Board 10th Result 2022: 10वीं के टॉपर

दसवीं की परीक्षा में भी लड़कियां ही टॉपर हैं. छतरपुर की नैन्सी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने कंपाइन रूप से टॉप किया है. दोनों का स्कोर है 496

1st-नैंसी दुबे-छतरपुर-496/500

1st-सुचिता पांडे-सतना के मैहर-496/500

2nd -आयुष मिश्रा-रीवा-495/500

2nd-पार्थ नारायण शर्मा-कुरावर(राजगढ़)-495/500

3rd-दिव्यांशी मिश्रा-नरसिंहपुर-494/50

12वीं टॉपर्स लिस्ट

आर्ट्स

1st टॉपर-इशिता दुबे-रहली सागर,480

2nd टॉपर-रोशिता सिंह-रीवा-479

2nd टॉपर-अनुजा दीक्षित-रतलाम-479

3rd टॉपर-सजल जैन-इंदौर-478

मैथ्स साइंस

1st टॉपर-प्रगति मित्तल-श्योपुर-494

2nd टॉपर-लक्षदीप धाकड़-गुना-491

3rd टॉपर-आयुष तिवारी-भिंड-490

3rd टॉपर-वेदिका विश्वकर्मा-बरेली रायसेन-490

कॉमर्स

मुरैना की खुशबू शिवहरे (480 अंक) टॉपर

हर्षिता पांडेय, खरगोन - 480

बायो

शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) टॉपर

लवली राजा परमार, पृथ्वीपुर निवाड़ी - 491

कृषि टॉपर

कृपा आत्मजा, रतलाम - 479

प्रांजलि यादव, निवाड़ी - 479

ललित कला एवं गृह विज्ञान टॉपर

शिल्पी बघेल, भिंड - 453

12वीं सांइस में प्रगति मित्तल टॉपर

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है. 12वीं सांइस - मैथ्स में श्योपुर की प्रगति मित्तल (494 अंक) ने टॉप किया है.

12वीं में अलीराजपुर जिले का परिणाम सबसे अच्छा

एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है. नतीजे शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किए. 12वीं में अलीराजपुर जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा. यहां 93.24 प्रतिशत बच्चे पास हुए.

12 वीं Arts में इशिता दुबे ने किया टॉप

12वीं ऑर्ट्स में सागर की इशिता दुबे (480 अंक) ने टॉप किया है.

10वीं के टॉपर

दसवीं की परीक्षा में भी लड़कियां ही टॉपर हैं. छतरपुर की नैन्सी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने कंपाइन रूप से टॉप किया है. दोनों का स्कोर है 496

12वीं के टॉपर

12वीं ऑर्ट्स में सागर की इशिता दुबे (480 अंक) ने टॉप किया है. सांइस-मैथ्स में श्योपुर की प्रगति मित्तल (494 अंक) ने टॉप किया है और कॉमर्स में मुरैना की खुशबू से शिवहरे (480 अंक) ने पहला स्थान प्राप्त किया है. बायो में शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) ने टॉप है.

MP बोर्ड का रिजल्ट जारी, टॉपरों में सारी लड़कियां

एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. कक्षा 12वीं में कला समूह में सागर की इशिता दुबे (480अंक) ने किया टॉप. वहीं, विज्ञान गणित समूह में श्योपुर की प्रगति मित्तल ने 494 अंकों के साथ किया टॉप .कॉमर्स समूह में मुरैना की खुशबू से शिवहरे (480 अंक) ने टॉप कर पहला स्थान प्राप्त किया. जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) ने किया टॉप. 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे ने किया टॉप

जारी हो गया MP बोर्ड का रिजल्ट

कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे. 59.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 19.49 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 रहा. शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 69.48 प्रतिशत रहा है.

प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं एवं 40 छात्रों (कुल 95) ने स्थान पाया हैं. सर्वाधिक पास प्रतिशत जिला दमोह 83.80 प्रतिशत और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 प्रतिशत रहा है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1 बजे आएगा रिजल्ट 

दोपहर 1 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल के भवन से कक्षा 10 और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा

सिंगल क्लिक से होगी रिजल्ट की घोषणा 

रिजल्ट जारी होने में बस कुछ ही देर बाकी है. एमपी रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेस की तैयारियां शुरू हो चुकी है. शिक्षा मंत्री दोपहर 1 बजे के आसपास यहां पहुंचेंगे. सिंगल क्लिक से परिणाम की घोषणा की जाएगी

इन 4 स्टेप में ऐसे करे रिजल्ट चेक

स्टेप 1 - सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं

स्टेप 2 - होम पेज पर MPBSE -HSSC (Class12/10) Examination Results 2022 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3 -अपने क्रेडिंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें. इसका प्रिंट आउल ले लें

परिणाम से पहले CM शिवराज सिंह चौहान ने दी शुभकामानाएं

एमपी बोर्ड का रिजल्ट आने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने कहा, मेरे प्यारे बच्चों आज एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आने वाला है. आपकी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम आये, परिश्रम सार्थक हो, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आपके साथ हैं.

एमपी बोर्ड ने जारी  किया हेल्पलाइन नंबर

एमपी बोर्ड ने रिजल्ट आने से पहले एमपीबीएसई और मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. छात्र टोल फ्री नंबर 18002330175 पर कॉल कर रिजल्ट से जुड़ी और अपनी तनाव संबंधी समस्याएं सुलझा सकते हैं.

पिछले साल जारी नहीं हुई थी टॉपरों की लिस्ट

आपको बता दें, एमपी बोर्ड ने पिछले साल 2021 में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में टॉपरों की घोषणा नहीं की थी. इसका कारण कोरोना के कारण बिना परीक्षा रिजल्ट घोषित करना बताया गया था, जिसके चलते टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की गई थी.

इन वेबसाइट से कर पाएंगे परिणाम चेक

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का परिणाम इन वेबसाइट से कर पाएंगे चेक

www.mpbse.nic.in

www.mpresults.nic.in

mpbse.mponline.gov.in

mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर देखें रिजल्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च 2022 में हुई थी. लगभग 1 महीने तक कॉपियों का मूल्यांकन प्रोसेस चलने के बाद आज 29 अप्रैल को एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी किया जा रहा है

रिजल्ट चेक करने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी?

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके एमपीबीएसई रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध होगा

20 लाख छात्रों का रिजल्ट आज

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 10 मार्च 2022 को समाप्त हुई थी और वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च को खत्म हुई थी. इस साल एमपी बोर्ड में हाई स्कूल और सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के लिए 18 से 20 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे.

Published: 29 Apr 2022,09:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT