MPBSE MP Board 10th 12th Result 2023: एमपी बोर्ड रिजल्ट कल 12:30 बजे जारी होगा

MPBSE MP Board Result: परीक्षा में शामिल छात्र एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर का प्रयोग कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP Board.</p></div>
i

MP Board.

(फोटो- i stock)

advertisement

MP Board 10th-12th Result 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) यानि एमपी बोर्ड कल 25 मई को 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट कल जारी करेगा. बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी हैं. बोर्ड ने कहा स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार दोपहर 12.30 बजे इसे भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान रिजल्ट जारी करेंगे.

रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किए जाएगा. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर का प्रयोग कर रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकेंगे.

इस साल, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 01 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी. वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 02 मार्च से 05 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. दोनों ही परीक्षाओं में इस वर्ष करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

MP Board 10th-12th Result 2023: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Mpbse.nic.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • पर्सनल डिटेल्स डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.

  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • 10वीं-12वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय या कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होता है. यदि किसी छात्र को एक विषय या एक से अधिक विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक मिलते हैं, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ पाएगा. वहीं कोई छात्र एमपी बोर्ड परीक्षा के अंकों से संतुष्ट नहीं है तो वह अपनी कॉपी की रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT