Maharashtra HSC SSC Result: मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएंगे नतीजे?

महाराष्ट्र बोर्ड ने शिक्षकों को घर पर ही कॉपी मूल्यांकन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
Maharashtra HSC SSC Result 2020: महाराष्ट्र के 10वीं और 12वीं नतीजे कब होंगे जारी.
i
Maharashtra HSC SSC Result 2020: महाराष्ट्र के 10वीं और 12वीं नतीजे कब होंगे जारी.
(फोटो- i stock)

advertisement

कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी और एचएससी परीक्षाओं के नतीजों (Maharashtra HSC, SSC Result 2020) को आने में देरी हो सकती है. लॉकडाउन को चलते महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी (हाईस्कूल) का एक पेपर नहीं हो पाया था. बाद में बोर्ड ने 23 मार्च को होने वाले कक्षा 10 के इस पेपर को टाल दिया था. जहां अब देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, ऐसे में राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. हालांकि महाराष्ट्र बोर्ड ने शिक्षकों को घर पर ही कॉपी मूल्यांकन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

महाराष्ट्र बोर्ड के निर्देश के बाद कक्षा 10 और 12 की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में लगे लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है. ऐसे में 14 अप्रैल के बाद ही बोर्ड की ओर से परिणाम को लेकर कोई सूचना जारी की जा सकती है. महाराष्ट्र एचएचसी और एसएससी परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर जारी किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Maharashtra HSC SSC Result 2020: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

  1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं.
  2. जिस कक्षा का परिणाम देखना चाहते हैं, वहां पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद जरूरी डिटेल्स भरकर सब्मिट करें.
  4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  5. आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं भी कई स्कूलों में नहीं हो सकी थीं. ऐसे में राज्य सरकार 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स को सीधे प्रमोट कर सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए ही अगली कक्षा में भेज रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT