Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मुंबई के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे,जानें अन्य राज्यों का अपडेट

मुंबई के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे,जानें अन्य राज्यों का अपडेट

School Reopen: मुंबई में बीएमसी ने सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है. 

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
 School Reopen: मुंबई के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, जानें अन्य राज्यों का अपडेट    
i
School Reopen: मुंबई के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, जानें अन्य राज्यों का अपडेट   
(फोटो- i stock)

advertisement

Mumbai School: ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद जहां कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइटों को रद्द किया गया है. वहीं मुंबई में बीएमसी ने सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है. मुंबई नगर निगम की तरफ से इस संबंध में जानकारी दी गई और कहा गया कि कोरोना के नए मामलों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.

बता दें देश में जारी कोरोना संकट के बीच कुछ राज्यों ने नए साल से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है तो वहीं कुछ राज्यों में एहतियातन स्कूलों को बंद रखा जाएगा. इससे पहले कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) सरकार ने राज्य में 1 जनवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जानें अन्य राज्यों में स्कूलों के खुलने का अपडेट

Bihar School: बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स को खोलने का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, 4 जनवरी 2021 से पूरे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स खुल जाएंगे. हालांकि कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करना होगा.

Rajasthan School: राजस्थान में 4 जनवरी 2021 से कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी सरकार कर रही है.

Maharashtra School: महाराष्ट्र में 9वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए 4 जनवरी से स्कूल जाएंगे. महाराष्ट्र के ज्यादा से ज्यादा शहर अपने क्षेत्रों में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लेने की तैयारी कर रहे हैं.

Delhi School: दिल्ली में केजरीवाल सरकार कह चुकी हैं कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे.

Madhya Pradesh School: मध्य प्रदेश में 18 द‍िसंबर से स्कूल खोल दिये गये हैं. श‍िक्षा व‍िभाग की ओर से इसे लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है. यहां कक्षा 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को हफ्ते में एक दो दिन के लिए अभिभावकों की मंजूरी के साथ स्कूल आने की इजाजत होगी.

Karnataka School: कर्नाटक में 1 जनवरी 2021 से कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों के लिए फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पा ने तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) की सिफारिशों पर यह फैसला लिया गया है, जिसके बाद सभी अधिकारियों ने अगले महीने से स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT