advertisement
नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने क्लास 1 से 5 तक के लिए वैकल्पिक एकेडेमिक कैलेंडर का दूसरा पार्ट जारी किया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार, 2 जुलाई को कैलेंडर जारी किया.
एनसीईआरटी ने सभी तरह के स्कूलों में क्लास 1 से 5 तक की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए यह कैलेंडर तैयार किया है. घर से पढ़ाई के दौरान ये कैलेंडर स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरेंट्स सभी के लिए काम आएगा. एनसीईआरटी ने करीब दो महीने पहले इस कैलेंडर का पहला पार्ट जारी किया था जिसके बाद अब उसका दूसरा पार्ट जारी किया है.
डॉ. निशंक ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इस कैलेंडर में टीचर्स और पैरेंट्स के लिए बच्चों को इंटरेस्टिंग तरीके से पढ़ाने के जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं. यह कैलेंडर विशेष जरूरतों वाले बच्चों व दिव्यांग बच्चों की जरूरत के अनुसार भी तैयार किया गया है. इसमें ऑडियोबुक्स, रेडियो प्रोग्राम्स, वीडियो प्रोग्राम्स के भी लिंक दिए गए हैं.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा हालात में अल्टरनेटिव एकेडेमिक कैलेंडर जरूरी है. तनाव के इस माहौल में हमें अपने बच्चों को न सिर्फ व्यस्त रखना है बल्कि नई कक्षाओं में उनकी लर्निंग भी बरकरार रखनी है.
फिलहाल इस कैलेंडर में चार भाषाओं के विषयों को शामिल किया गया है जिनमें संस्कृत, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी हैं. क्लास 1 से 5 के लिए NCERT द्वारा जारी अल्टरनेटिव एकेडेमिक कैलेंडर को NCERT की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)