Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 कोलकाता मेट्रो 13 सितंबर को नीट छात्रों के लिए चलाएगी विशेष ट्रेन

कोलकाता मेट्रो 13 सितंबर को नीट छात्रों के लिए चलाएगी विशेष ट्रेन

NEET 2020: नीट परीक्षार्थियों के लिए कोलकाता मेट्रो 13 सितंबर को विशेष मेट्रो ट्रेन चलाएगा.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
NEET 2020: कोलकाता मेट्रो 13 सितंबर को नीट छात्रों के लिए चलाएगी विशेष मेट्रो
i
NEET 2020: कोलकाता मेट्रो 13 सितंबर को नीट छात्रों के लिए चलाएगी विशेष मेट्रो
(फोटो- PTI)

advertisement

NEET 2020: नीट परीक्षार्थियों (NEET Aspirants) की सुविधा के लिए कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) ने 13 सितंबर को विशेष मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला किया है. मेट्रो रेलवे की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी ने कहा कि यह सेवा विशेष रूप से मेडिकल प्रवेश परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए होगी.

मेट्रो स्टेशनों के गेट पर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र NEET admit cards दिखाने पर अभिभावकों के साथ मेट्रो में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी. मार्च में घोषित लॉकडाउन के कारण मेट्रो सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था और जल्द ही परिचालन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बनर्जी ने कहा, यात्रियों को कोई टोकन जारी नहीं किया जाएगा और केवल परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को मुद्रित कार्ड टिकट जारी किए जाएंगे. कुल 66 ट्रेनें - 33 अप और 33 डाउन दिशाओं में 13 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक दो टर्मिनल स्टेशनों नोआपारा Noapara और कवि सुभाष Kavi Subhash से चलेंगी.

उन्होंने कहा कि ये सेवाएं हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी. दरअसल, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) Joint Entrance Examination (JEE) के उम्मीदवारों को इस महीने की शुरुआत में परिवहन सुविधाओं की कमी के कारण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT