Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NEET Counselling 2020 सेकेंड राउंड रजिस्‍ट्रेशन का आज आखिरी दिन  

NEET Counselling 2020 सेकेंड राउंड रजिस्‍ट्रेशन का आज आखिरी दिन  

NEET Counselling 2020: रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग 23 नवंबर रात 8 बजे तक किया जा सकता है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
NEET Counselling 2020 सेकेंड राउंड रजिस्‍ट्रेशन का आज आखिरी दिन
i
NEET Counselling 2020 सेकेंड राउंड रजिस्‍ट्रेशन का आज आखिरी दिन
(फोटो: iStock)

advertisement

NEET Second Round Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट की सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है. रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग 23 नवंबर रात 8 बजे तक किया जा सकता है.

सीट अलॉटमेंट की प्रोसेसिंग 25 और 26 नवंबर को की जाएगी. सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 27 नवंबर को जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को 28 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NEET counselling 2020: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद “UG Medical Counselling” के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘New Registration’ पर आएं और उसमें मांगी गई जानकारी भरें.
  • इससे एक नया पासवर्ड जेनरेट होगा.
  • इससे आप लॉगइन कर सकेंगे.

बता दें 18 तारीख को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से नीट की सेकेंड राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था. इंश्योर्ड पर्सनस के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों को सीट मैट्रिक्स में जोड़े जाने के कारण ऐसा हुआ था.

काउंसलिंग के माध्यम से नीट 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा के अलावा देश की विभिन्न डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, जिपमर, आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज व इएसआइसी कॉलेजों में मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन हो रहा है.

फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र का एडमिशन 14 नवंबर तक हुआ. फर्स्ट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले छात्र सेकेंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT