JEE Advanced, NEET 2020: परीक्षा की तारीखों का ऐलान, ये डेट तय 

जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होगी.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
NEET, JEE Main 2020: परीक्षा की तारीखों का ऐलान हुआ
i
NEET, JEE Main 2020: परीक्षा की तारीखों का ऐलान हुआ
(फोटो- i stock)

advertisement

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज जेईई मेन 2020 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर फैसला 2 दिन में किया जाएगा. वहीं 7 मई को निशंक ने JEE एडवांस एग्जाम की तारीख का ऐलान भी कर दिया. 23 अगस्त को ये परीक्षा ली जाएगी.

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि JEE Advance परीक्षा 23 अगस्त2020 सुनिश्चित होगी। मुझे आशा है कि सभी लोग बहुत मस्ती के साथ पढ़ रहे होंगे और जो तिथियां घोषित हुई हैं उनके हिसाब से तैयारियां कर रहे होंगे.
रमेश पोखरियाल, मानव संसाधन विकास मंत्री 
जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होगी. एडवांस की परीक्षा 23 अगस्त को ली जाएगी.

जबकि National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जायेगी. बता दें कि मेडिकल की पढ़ाई के लिये नीट और इंजीनियरिंग के लिये जेईई का एग्जाम कराया जाता है.

जल्द ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, परीक्षा शहर और परीक्षा के सेशन की जानकारी होगी. एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार जेईई मेन के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से डाउनलोड कर पायेंगे.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया के जरिये जेईई मेन और नीट की परीक्षा की डेट का ऐलान किया. निशंक पिछले दिनों भी सोशल मीडिया के जरिये देशभर के छात्रों के सवालों के जवाब दे रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें ये परीक्षाएं कोविड 19 महामारी और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थीं. हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इस साल भी ऐसे लाखों स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं का इंतजार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 May 2020,01:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT