Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NEET MDS 2021: महाराष्ट्र में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें डिटेल

NEET MDS 2021: महाराष्ट्र में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें डिटेल

NEET MDS 2021: प्रवेश की आगे की प्रक्रिया के लिए कोई ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p> NEET MDS 2021</p></div>
i

NEET MDS 2021

(फोटो: iStock)

advertisement

NEET MDS 2021: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र 26 अगस्त से NEET MDS 2021 के माध्यम से महाराष्ट्र के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. पंजीकरण प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए है जो शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए महाराष्ट्र में स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं.

उम्मीदवार एमएएचसेट की आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की विंडो 29 अगस्त को रात 11 बजकर 59 मिनट पर बंद होगी. प्रवेश की आगे की प्रक्रिया के लिए कोई ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसकी जानकारी महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने आधिकारिक नोटिस जारी कर दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NEET MDS 2021 के लिए पूरा शेड्यूल

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त 2021 से शुरू होगा.

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त 2021 को समाप्त होगा.

  • पेमेंट के बाद दस्तावेज अपलोड करने की तारीख, 26 अगस्त से 30 अगस्त 2021 है.

  • सीट का प्रदर्शन, 27 अगस्त 2021

  • योग्य उम्मीदवारों की ऑनलाइन वरीयता फॉर्म भरने की प्रक्रिया, 27 अगस्त से 31 अगस्त 2021

  • रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की प्रोविजनल मेरिट सूची का प्रदर्शन, 2 सितंबर 2021

  • NEET MDS की पहली सेलेक्शन लिस्ट का प्रदर्शन, 4 सितंबर 2021

  • प्रथम सीएपी दौर के लिए आवंटित कॉलेज में शामिल होने की आखिरी तारीख, 9 सितंबर 2021

सभी रजिस्ट्रर उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा प्रवेश के लिए 26 अगस्त से 30 अगस्त के बीच सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. प्रवेश से पहले प्रत्येक दौर के दौरान प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग पर कॉलेज स्तर पर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की जाएगी.

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, जिन उम्मीदवारों ने आरक्षित कोटा / पीडब्ल्यूडी कोटे के तहत सीट आवंटित की है, लेकिन अपेक्षित दस्तावेज जमा करने में विफल रहते हैं, ऐसे उम्मीदवार को पात्रता शर्तों को पूरा करने के बाद के दौर में अनारक्षित या गैर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी में परिवर्तित किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT