advertisement
NEET PG 2021 Exam: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2021 (National Eligibility cum Entrance Test Postgraduate) परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस परीक्षा (NEET 2021) इस साल 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी. NEET PG 2021 परीक्षा देश भर में परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी.
30 जून 2021 से पहले अपनी Internship पूरी करने वाले सभी छात्र NEET PG 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. NEET PG 2021से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
National Board of Examinations ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि National Medical Commission और Ministry of Health and Family Welfare, Government of India के परामर्श से परीक्षा की तिथि को बदल या स्थगित कर सकती है.
NEET PG एग्जाम उन छात्रों के लिए होता है जो मेडिकल में मास्टर्स और डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं. देश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है.
NEET PG एग्जाम हर साल Master of Surgery (MS) की 10,821 सीट, Doctor of Medicine (MD) की 19,953 सीट और 1,970 PG Diploma सीट होती है जिनके लिए उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं. संस्थानओं की कुल संख्या 6,102 होती है. NEET MDS की परीक्षा 6,501 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)