Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NEET PG 2022: एनबीई नीट पीजी स्कोरकार्ड आज जारी करेगा, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

NEET PG 2022: एनबीई नीट पीजी स्कोरकार्ड आज जारी करेगा, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

NEET PG scorecard: एनबीई नीट पीजी स्कारकार्ड अब से कुछ देर बाद nbe.edu.in पर जारी करेगा.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
<div class="paragraphs"><p>NEET PG 2022</p></div>
i

NEET PG 2022

(फोटो- i stock)

advertisement

NEET PG 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( National Eligibility cum Entrance Test) पोस्टग्रेजुएट स्कोर कार्ड आज बुधवार, 8 जून को जारी करेगा. नीट पीजी 2022 स्कोरकार्ड ( NEET PG 2022 scorecard) को उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी का रिजल्ट 1 जून को घोषित किया गया था, रिजल्ट में दिल्ली के डॉ शगुन बत्रा ने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 और डॉ जोसेफ ने दूसरी व डॉ हर्षिता ने तीसरी रैंक हांसिल की हैं.

NEET PG 2022 Scorecard: स्कोरकार्ड ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in.पर जाएं.

  • नीट पीजी 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रोल नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें.

  • नीट पीजी 2022 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NEET PG 2022: स्कोरकार्ड में दर्ज डिटेल

  • उम्मीदवार का नाम

  • पिता का नाम

  • माता का नाम

  • जन्म तिथि

  • श्रेणी

  • पीडब्ल्यूडी (एच) स्थिति

  • रोल नंबर

  • प्राप्त अंक (800 में से)

  • कुल सही उत्तर

  • कुल गलत उत्तर

  • नीट पीजी ऑल इंडिया रैंक

  • NEET PG का कटऑफ

इस साल, सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए नीट पीजी 2022 कटऑफ 275, एससी / एसटी / ओबीसी (एससी / एसटी / ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) उम्मीदवारों के लिए 245 और यूआर पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों का कटऑफ 260 था.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 21 मई को 849 परीक्षा केंद्रों पर नीट पीजी परीक्षा का आयोजन किया था. इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1,82,318 मेडिकल छात्र उपस्थित हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jun 2022,02:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT