NEET PG 2021 रिजल्ट ऐसे करें चेक, देखें कट-ऑफ स्कोर

NEET PG Result 2021 declared: NEET-PG 2021 परीक्षा 11 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>NEET PG Result 2021 declared</p></div>
i

NEET PG Result 2021 declared

(फोटो- i stock)

advertisement

NEET PG 2021 Result Announced: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आज बुधवार, 29 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट (NEET-PG) 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है.

जो उम्मीदवार इसके लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम natboard.edu.in पर देख सकते हैं. NBEMS ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि का लिंक जल्द ही nbe.edu.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. बता दें NEET-PG 2021 परीक्षा 11 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी.

NEET PG 2021 Result: रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं

  • NBEMS परिणाम के तहत 'NEET-PG' पर क्लिक करें

  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.

  • नीट पीजी 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • अपना स्कोर चेक करें और भविष्य के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर लें.

NBEMS ने कट-ऑफ स्कोर (800 में से) और न्यूनतम योग्यता मानदंड (प्रतिशत) की भी घोषणा की है.

सामान्य श्रेणी (यूआर/ईडब्ल्यूएस): 50 प्रतिशत, 302 अंक

एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित): 40 प्रतिशत, 265 स्कोर

यूआर-पीडब्ल्यूडी: 45 प्रतिशत, 283 स्कोर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NBEMS आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, NEET-PG रैंक और अखिल भारतीय 50% कोटा सीटों के लिए योग्यता की स्थिति अलग से घोषित की जाएगी. अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य कोटे की सीटों के लिए अंतिम मेरिट सूची / श्रेणी-वार मेरिट सूची राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा उनकी योग्यता / पात्रता मानदंड, लागू दिशानिर्देशों / विनियमों और आरक्षण नीति के अनुसार तैयार की जाएगी.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET)-पोस्टग्रेजुएट 11 सितंबर को देश के 270 शहरों में 679 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल, 1,66,259 उम्मीदवार NEET-PG 2021 परीक्षा में बैठे थे.

कोविड महामारी को देखते हुए परीक्षा को दो बार स्थगित की गई थी. NEET-PG परीक्षा पहले 10 जनवरी को आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 स्थिति के कारण इसे 18 अप्रैल किया गया फिर 11 सितंबर को परीक्षा आयोजित हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT