Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NEET 2021: टॉपर मृणाल पहले बनना चाहते थे इंजीनियर, फिर इस तरह बदला मन

NEET 2021: टॉपर मृणाल पहले बनना चाहते थे इंजीनियर, फिर इस तरह बदला मन

मृणाल बताते हैं कि पढ़ाई के लिए उनका कोई निश्चित टाइम टेबल नहीं था.

IANS
शिक्षा
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मृणाल कुट्टेरी</p></div>
i

मृणाल कुट्टेरी

(फोटो: IANS)

advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. हैदराबाद के मृणाल कुट्टेरी, दिल्ली से तन्मय गुप्ता और मुंबई से कार्तिका ने नीट परीक्षा में टाप किया है. इस परीक्षा में तीनों छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं. परिणाम आने के बाद मृणाल ने कहा कि अपने स्कूल के शुरुआती दिनों में वह इंजीनियर बनना चाहते थे. फिर इसके बाद दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेलने लगे और वीडियो गेम खेलते हुए ही उन्होंने भारतीय सेना में भर्ती होने का इरादा किया.

मृणाल ने बताया कि वह सेना में डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन धीरे-धीरे उनका ध्यान डॉक्टर बनने पर केंद्रित होता गया. उन्होंने बताया कि अंत में उनका उद्देश्य केवल और केवल डॉक्टर बनना रह गया.

मृणाल बताते हैं कि पढ़ाई के लिए उनका कोई निश्चित टाइम टेबल नहीं था. वह बहुत लंबे लंबे सत्रों में भी पढ़ाई नहीं करते थे. कभी 45 मिनट तो कभी एक घंटा पढ़ाई कर कर ब्रेक लेते थे.

मृणाल ने नीट एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि परीक्षा में अव्वल आने का कोई खास नुस्खा नहीं है. उन्होंने कहा, "एक चीज मैंने महसूस की है कि आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कौन सा तरीका आपके मुताबिक काम कर रहा है. पढ़ने और सीखने के नए-नए तरीकों को एक्सप्लोर करते रहना चाहिए."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'थोड़े-थोड़े पढ़ते रहना जरूरी' - तन्मय

वहीं, दिल्ली के तन्मय गुप्ता ने कहा, "दसवीं कक्षा पास करने के बाद बच्चों के मन में यह क्लियर हो जाता है कि उन्हें मेडिकल या नॉन मेडिकल किस प्रकार के कोर्स में दाखिला लेना है. इसी तरह मेरे दिमाग में भी यह बात स्पष्ट थी कि मुझे मेडिकल में जाना है."

तन्मय बताते हैं कि यह 2 वर्ष की लंबी पढ़ाई है. बोर्ड परीक्षाओं और नीट परीक्षाओं को एक साथ आगे लेकर चलना है. एक बार जब दोनों में तालमेल बिठा लिया तो यह प्रक्रिया आसान हो गई.

तन्मय बताते हैं कि 1 दिन में ज्यादा पढ़ने से कुछ नहीं होगा, बल्कि लगातार थोड़ा-थोड़ा पढ़ते रहना है. यह एक 2 साल लंबा सफर है. ज्यादा दबाव लेने पर शुरुआत में ही थक गए तो फिर 2 साल लंबी पढ़ाई में मुश्किलें आ सकती हैं.

लड़कियों में कार्तिका नायर ने किया टॉप

लड़कियों में अव्वल रही कार्तिका नायर का पसंदीदा विषय बायोलॉजी रहा और सबसे कम पसंदीदा सब्जेक्ट फिजिक्स है, क्योंकि उन्हें नंबर वाले विषय के साथ पढ़ना बहुत अधिक रुचिकर नहीं लगता. कोरोना और खासकर कोरोना के बाद लागू किए गए लॉकडाउन को लेकर कार्तिका कहती है कि तब में 11वीं कक्षा में थी और 12वीं में पहुंचने वाली थी.

कार्तिका ने कहा,

"हमें अचानक मोबाइल और लैपटॉप पर शिफ्ट होना पड़ा. कोचिंग के लिए भी ऑनलाइन कोचिंग लेनी पड़ी. शुरुआत में यह बहुत कठिन था, लेकिन कोचिंग के दौरान शिक्षकों ने भी पूरा साथ दिया और उतना ही कठिन परिश्रम हमारे साथ मिलकर किया. इससे बाद में स्थितियां आसान होती चली गईं."

नतीजे घोषित किए जाने के साथ ही अब मेडिकल कॉलेजों में जल्द दाखिले शुरू किए जाएंगे.सुप्रीम कोर्ट ने 28 अक्टूबर को एनटीए को नीट परिणाम 2021 जारी करने की अनुमति दी थी. सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद 1 नवंबर को एनटीए परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है.

नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन मिल सकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Nov 2021,09:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT