NEST 2019 Result: यहां जानिए नतीजे चेक करने का आसान तरीका

NEST 2019 exam 1 जून 2019 को दो सेशन में आयोजित किया गया था.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
NEST Result 2019 के रिजल्ट जारी हो चुके हैं
i
NEST Result 2019 के रिजल्ट जारी हो चुके हैं
(फोटो: PTI)

advertisement

नेशनल एंट्रेस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2019 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. पहले रिजल्ट 17 जून 2019 को आने थे लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण NEST 2019 Result तय तारीख पर जारी नहीं हो पाए. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट nestexam.in पर जा सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 'कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण NEST 2019 Result 17 जून 2019 को जारी नहीं हो पाया, जिस पर हमें खेद हैं.'

NEST 2019 exam 1 जून 2019 को दो सेशन में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट 9:00 बजे से 12:30 तक चली थी, जबकि दूसरी शिफ्ट 2:30 से 6:00 बजे तक आयोजित हुई. परीक्षाओं के लिए आवेदन 7 जनवरी से ही शुरू हो गए थे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NEST 2019 Result: इस तरह करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले नेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट nestexam.in पर जाएं.
  • यहां होम पेज पर 'NEST 2019 Result' के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस नए पेज पर आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दूसरी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • अब सबमिट पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकलवा लें.

NEST की परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों में की गई थी. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर और मुंबई यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग परीक्षा पास करना जरूरी होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT