advertisement
New Delhi World Book Fair 2024: नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) 10 से 18 फरवरी के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान में "नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024" (NDWBF) का आयोजन करने जा रहा हैं. इस साल पुस्तक मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत एक जीवंत परंपरा’ (Multilingual India) रखी गई है. 9 दिन चलने वाले मेले में हिंदी, इंग्लिश के अलावा अन्य क्षेत्रियों भाषाओं की किताबें देखने को मिलेंगी. इस बार अतिथि देश के रूप में सऊदी अरब का चयन किया गया है. ऐसे में पाठकों को सऊदी अरब के लेखक और साहित्यकारों से मिलने का मौका भी मिलेगा.
नैशनल बुक ट्रस्ट के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी बुक फेयर में दिव्यांग, स्कूल स्टूडेंट्स और सीनियर सिटीजन के लिए फ्री में एंट्री होगी. हालांकि अन्य लोगों के लिए एंट्री फीस 10 या 20 रुं हो सकती हैं.
हर साल नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला के लिए एक अलग थीम होती हैं, इस साल मेले की थीम 'बहुभाषी भारत एक जीवंत परंपरा' है, इस थीम के जरिए क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा दिया गया हैं. हॉल नंबर 1 से लेकर 5 में मेला लगाया जाएगा, जिसमें थीम पैवेलियन, चिल्ड्रन पैवेलियन, इंटरनैशनल इवेंट कॉर्नर, ऑथर कॉर्नर, फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल, न्यू दिल्ली राइट टेबल, डिजिटल और वर्चुअल रीडिंग और सीईओ स्पीक बनाए जाएंगे.
इस बार अतिथि देश सऊदी अरब है इसके अलावा हर साल की तरह इस बार भी यूरोपियन देश बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं. जर्मनी, फ्रांस, इटली, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात(यूएई), ईरान, तुर्किये और स्पेन जैसे देश भाग लेंगे. आने वाले दिनों में अन्य देशों की संख्या भी बढ़ सकती है फिलहाल, 9 देशों ने मेले के लिए अप्लाई किया है.
NDWBF 2024 कब से कब तक- 10 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक.
NDWBF 2024 मेला स्थान- प्रगति मैदान नई दिल्ली.
NDWBF 2024 समय- सुबह 11.00 बजे से रात 8.00 बजे तक.
NDWBF 2024 एंट्री फीस- 10-20 रु.
विश्व पुस्तक मेला पहुंचने के लिए आपकों नजदीकी मेट्रों स्टेशन (ब्लू लाइन) प्रगति मैदान (अब सुप्रीम कोर्ट) आना होगा, अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक बेवसाइट- https://www.nbtindia.gov.in/ndwbf2024/ चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)