advertisement
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्रता ( योग्यता ) के नए मानदंड लाएंगे. जेईई मेन की परीक्षा फरवरी में ली जाएगी. हालांकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के अनुसार जेईई एडवांस की परीक्षा का कार्यक्रम तय किया जाएगा. 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जेईई की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएंगी. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री एक साल में चार बार जेईई मेन की परीक्षा करवाने की घोषणा कर चुके हैं.
देश भर की विभिन्न आईआईटी में दाखिला लेने के लिए क्या योग्यता और आधार रखा जाएगा इसका खुलासा जल्द ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करने वाले हैं.
गौरतलब है कि जेईई मेन की परीक्षा में उतीर्ण होने वाले ढाई लाख क्वालीफाइड छात्र, जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देते हैं. देशभर की 23 आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा उतीर्ण करना आवश्यक है. आईआईटी में दाखिले के लिए यह परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं.
छात्रों को जेईई की परीक्षाएं देशभर में बनाए जाने वाले विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर देनी होंगी. इन परीक्षाओं के लिए घर से ही ऑनलाइन परीक्षा देने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है. यह परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली जाएंगी.
वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख भी घोषित की जा चुकी है. इस वर्ष 2021 में होने वाली यह बोर्ड परीक्षाएं मई महीने में शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. स्वयं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं की इन तारीखों का आधिकारिक ऐलान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)